Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsदमोह की ऐतिहासिक धरोहर हाकगंज बरंडा गेट मामले में बड़ा एक्शन -...

दमोह की ऐतिहासिक धरोहर हाकगंज बरंडा गेट मामले में बड़ा एक्शन – जांच के बाद मुकदमा दर्ज- घटना के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए आरोपी…

बीते शनिवार की देर रात दमोह में हुये एक हादसे में इलाके की ऐतिहासिक इमारत हाकगंज बरंडा का ब्रिटिशकालीन गेट धड़ाशायी हो गया औऱ इस घटना को लेकर इलाके में रोष है। इस बीच लोगो के रोष को देखते हुये कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे और 48 घँटे में जांच पूरी करने के निर्देश जारी किए गए थे, जांच पूरी हुई तो अब एक बड़ा एक्शन लिया गया है और इस गेट के गिरने की वजह माना जा रहा पास का निर्माण कार्य सामने आया है , पुलिस ने एसडीएम की जाँच रिपोर्ट के आधार पर निजी भूमि पर निर्माण करा रहे स्वनिल सोनू बजाज उनकी माँ और जेसीबी के आपरेटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में ये मामला दर्ज हुआ है। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद आज पहली बार आरोपी बनाए गए स्वप्निल बजाज कैमरे के सामने आए हैं। बजाज के मूताबिक उन पर षड्यंत्र पूर्वक बरंडा को गिराए जाने के आरोप बेबुनियाद हैं और उनका ताल्लुकात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से है और वो ऐसा कोई कृत्य नही कर सकते। बजाज ने बताया कि वो अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे जिसका नक्शा कलेक्टर ऑफिस से पास था, नियमानुसार नगर पालिका में उन्होंने मार्च में आवेदन डियाज पालिका के कर्मचारियों ने मौक़ा मुआयना कर करीब एक लाख 80 हजार की राशि जमा भी कराई और वो कहीं भी नियमो के खिलाफ नही गए। इस हादसे के बाद दर्ज हुए आपराधिक मामले को लेकर बजाज का कहना है कि जमीन उनकी बुजुर्ग माँ के नाम पर है और वो इसकी देखरेख करते है माँ सागर में रहती है और उनका इस हादसे से कोई लेना देना नही है लेकिन पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला पर गलत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS