Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsसतना में हुआ 93 लाख का घोटाला, 13 ट्रक गेंहू गायब होने...

सतना में हुआ 93 लाख का घोटाला, 13 ट्रक गेंहू गायब होने के मामले में शासन का बड़ा एक्शन, जिला प्रबंधक निलंबित, 8 लोगो के खिलाफ पहले से दर्ज है FIR…

मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन ने नागरिक आपूर्ति निगम के सतना जिला प्रबंधक अमित गौड़ को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि गौड़ की लापरवाही से सतना जिले में 93 लाख रुपए का गेहूं घोटाला हुआ है। प्रारंभिक जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है।निलंबन आदेश में कहा गया है कि सतना जिले में गेहूं उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्र कारीगोही से 8 मई को 8 ट्रक गेहूं रवाना किया गया था। इन ट्रकों में 2360 क्विंटल गेहूं था। 13 मई को 5 ट्रक गेहूं रवाना किया था। इनमें 1500 क्विंटल गेहूं था। ये 13 ट्रक गोदामों पर नहीं पहुंचे। लेकिन सर्वेयर ने गोदाम में गेहूं की आवक दिखा दी। स्वीकृति पत्र जारी कर संबंधित किसानों को पेमेंट कर दिया गया। इस सर्वेयर का रजिस्ट्रेशन CMMS पोर्टल पर जिला प्रबंधक गौड़ के लॉगिन से किया गया था।जयतमाल स्व सहायता समूह ने कारीगोही उपार्जन केंद्र में 3860 कुंतल गेहूं की फर्जी खरीदी कर पोर्टल में उसकी फीडिंग की और फर्जी किसानों के नाम पर असल किसानों की उपज वेयर हाउस में जमा करा कर उसका भुगतान प्राप्त कर लिया। बाद में असली किसानों के नाम दर्ज कर लखनवाह गोदाम के लिए फर्जी टीसी जेनरेट कराई गई। जिसे बाद में रेलवे के रैक पॉइंट के लिए डीएम नान के कार्यालय और उनकी ही आईडी से डायवर्ट कर दिया गया। इन 13 फर्जी टीसी का एक्सेप्टेंस भी करा लिया गया नतीजतन स्वीकृति पत्रक जारी होने के बाद 66 में से 58 किसानों को उस गेहूं का भुगतान भी कर दिया गया जो कभी उपार्जन केंद्र आया ही नहीं था।जिन ट्रकों में ये गेहूं लोड होना दिखाया। वे उन तारीखों में कारीगोही गए ही नहीं थे। ये टीसी रैक पॉइंट के लिए डायवर्ट तो कराई गई थीं लेकिन वास्तव में सेंट्रल पूल में FCI की तरफ से गेहूं लोड करने का न तो कहीं कोई आदेश था और न ही ऐसा कोई रैक रेलवे में आया था। जानकारों की माने तो सभी 66 किसानों का भुगतान हो जाने के बाद पोर्टल पर ये सारी प्रविष्टियां डिलीट कर दी जातीं और किसी को ख़बर हुए बिना 93 लाख का गेहूं घोटाला कभी पकड़ में नहीं आ पाता।जिले में हुए 93 लाख रुपये के गेहूं उपार्जन घोटाले में आखिर प्राथमिक तौर पर दोषी पाए गए 6 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज हुई है। समूह अध्यक्ष, ऑपरेटर, बिचौलिया, ट्रांसपोर्टर के मैनेजर और नान के ऑपरेटरों के खिलाफ धारकुंडी थाना में आधी रात जांच दल ने एफआइआर कराई। सतना में हुए 93 लाख के गेहूं घोटाले के मामले में एडीएम स्विप्नल वानखेड़े के निर्देश पर गठित जांच टीम ने धारकुंडी थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी। जिनके खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है। उनमें जयतमाल बाबा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता गिरी,ऑपरेटर अभिलाषा सिंह, शिवा सिंह पटेल, ट्रांसपोर्ट का मैनेजर सम्राट सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम का ऑपरेटर नरेंद्र पांडेय एवं धनंजय द्विवेदी शामिल हैं।

बाइट- अनुराग वर्मा, कलेक्टर सतना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS