Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsबग्घी से उतार कर दलित दूल्हे के साथ दबंगो ने की मारपीट

बग्घी से उतार कर दलित दूल्हे के साथ दबंगो ने की मारपीट

ग्वालियर,दलित दूल्हे से दबंगों ने की मारपीट,दूल्हे को बग्घी से उतारा, छतरी तोड़ी, बरात में चल रहीं लाइटें भी फोडी, फायरिंग भी की… दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट का मामला 20 मई की रात का,दूल्हे के भाई की शिकायत पर आज 22 मई को थाना करहिया पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज…मामला करहिया गांव का जब दूल्हा बना नरेश जाटव 20 मई रात बरात लेकर गांव पहुंचा..तब गांव के ही दबंग संजय, दलबीर, संदीप और अनिल रावत ने बारात में दहशत फैलाने के लिए बंदूक और कट्टों से हवाई फायर किए…आरोपियों ने दूल्हे नरेश जाटव को बचाने आए बारातियों से भी की मारपीट, DJ वाले को भी पीटा, किया पथराव, डिस्को लाइट्स भी तोड़ी…दूल्हे और बारातियों को जातिसूचक गालियां दीं, घरों की छतों से बारातियों पर पानी फेंका, बारात के बीच घुसकर बंदूकों और कट्टों से हवाई फायर किए, आरोपी घर के सामने से दलित की बारात निकलने से थे नाराज….पुलिस के पास आरोपी पक्ष की ओर से भी शिकायत की गई है,लगया आरोप बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे, महिलाओं पर नोट गिरे, मना मना करने पर झगड़ने लगे…सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी, दोनों पक्षों को शांत कराकर बारात को आगे बढ़ा दिया था…पुलिस का कहना बारात पर हमला हुआ है.. दूल्हे से मारपीट की शिकायत हुई है, मामला दर्ज कर लिया गया है.. दूसरे पक्ष ने भी महिलाओं से अभद्रता करने की शिकायत की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS