छतरपुर में बीएसपी नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या किये जाने से सनसनी फैल गई है घटना सिविल लाइन थाना ईलाके के सागर रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर की है जंहा पर ईशानगर गांव के रहने बाले बीएसपी नेता शादी समारोह में शामिल होकर बाहर निकले तभी अचानक आये एक युवक ने महेंद्र गुप्ता के सिर से सटाकर गोली मार दी, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता सड़क पर गिर गया और जब तक लोग और पुलिस पहुँची तब तक नेता की मौत मौके पर ही हो चुकी थी, मृतक बीएसपी नेता बिजावर सीट से दो बार विधानसभा का चुनाव पार्टी की टिकट से लड़ चुका है और वह पूर्व में ग्राम पंचायत ईशानगर का सरपंच भी रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर एसपी ने कहा है कि मामला दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।