भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scindia) की सभाओं में अक्सर कुर्सियां खाली देखी जा रही हैं। एक ऐसा ही नजारा झाबुआ (Jhabua) में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad) की सभा में सामने आया। यहां ज्योतिरादित्य सभा ले रहे थे और जनता बहुत कम मौजूद थी। ऐसे में बीच में ही पानी आ गया और जनता भाग गई। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को शार्मिंदा होते हुए सभा स्थल से निकलना पड़ गया। सभा में बारिश हो गई और मिनटों में ही भीड़ ग़ायब, सिंधिया ने कहा इंद्र देवता का आशीर्वाद है ये, मुझे छाता ना लगाइये ऐसे ही ज़ाऊँगा।