Tuesday, September 26, 2023
HomeBreaking Newsभीगती बारिश में सीएम शिवराज ने दिया भाषण, बहनों ने भी भींगकर...

भीगती बारिश में सीएम शिवराज ने दिया भाषण, बहनों ने भी भींगकर भाई को बांधी राखी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने मुरैना के जौरा में जोरदार बारिश के बीच भाषण दिया। जनता ने भी भीगते हुए बारिश में पूरे जोश के साथ उनका भाषण सुना। इतना ही नहीं सभा स्थल पर मौजूद लाड़ली बहनों ने पानी में भीगकर भाई शिवराज को राखी बांधी। भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा, भाषण दूंगा। इससे पहले सीएम ने कैलारस में जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लाडली बहना, ये साधारण योजना नहीं है, ये भारत के इतिहास की सबसे बड़ी योजना है। बहनों के सम्मान के आगे 15,000 करोड़ रुपये कुछ नहीं है। किसान भाइयों को 0% ब्याज पर कर्ज बीजेपी की सरकार ने दिया, किसानों को मैं संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा। हम मध्यप्रदेश में निवेश लेकर आएंगे ताकि व्यापार और उद्योग बढ़े। कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। कमलनाथ ने हमारी सभी योजनाएं बंद कर दी। महिलाओं को मिलने वाले 16,000 रुपये बंद कर दिये, बेटियों की शादी कराकर पैसे नहीं दिये। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी। हम बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए ले जा रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के कल्याण के लिए एक-एक करके कई योजनाएँ निकाल रही है। एलपीजी सिलिंडर के प्रधानमंत्री जी ने 200 रुपये घटा दिये। व्यापार बढ़े, व्यापार और सरल हो, गरीब किसान, बेटा-बेटी और आम जनता की जिंदगी सुधरे उसमें मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ऐसे यशस्वी नेता हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान, सम्मान बढ़ाया है। आज दिल्ली में पूरी दुनिया आई है जी20 में। प्रधानमंत्री जी ने पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का उद्घोष कर दिया है। कांग्रेस और उनके साथी जिंदगी भर लड़ते रहे। अब सारे भ्रष्ट लोग एक हो रहे है। ये सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। ये सनातन धर्म, हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर सकती।

CM Shivraj gave speech in drenching rain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

RECENT COMMENTS