मध्य प्रदेश रीवा के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एक महिला ने थाने में जाकर उनकी उतारी आरती, चोरी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पति और पत्नी ने थाना रीवा के सिटी कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पति-पत्नी आरती की थाली, शॉल, श्रीफल और फूल माला लेकर टीआई के चेंबर में दाखिल हुए और अनोखे तरीके से विरोध जताया. पीड़ित दंपति की हरकत देखकर पुलिस भी सकपका गई. बाद में पुलिस की बेइज्जती करने वालो को थाने के बाहर कर दिया गया. अब सोशल मीडिया में इस मामले के वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला 6 अप्रैल का है. सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाली अनुराधा सोनी अपने पति और बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची. हाथ में पूजा की थाली, श्रीफल, फूलों की माला थी. ऑन कैमरा पुलिस की तारीफ करते हुए पति आगे बढ़ा और टीआई के चेंबर में दाखिल हुआ. थाना प्रभारी जेपी पटेल कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही पति-पत्नी ने विरोध का ड्रामा शुरू कर दिया. अनुराधा ने टीआई जेपी पटेल की आरती करनना शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने पति-पत्नी को थाने के बाहर कर दिया.