पूर्व विधायक जीतू जिराती बोले- शराब बेचना जरुरी हो तो लगाएं 75% टैक्स
दिल्ली के बाद आंध्र प्रदेश लगा चुका है 75% वैट, भीड़ रोकने छत्तीसगढ़ में होम डिलीवरी
भोपाल। कांग्रेस और सामाजिक संगठनों के साथ शराब ठेकेदारों द्वारा मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की लॉकडाउन के बीच शराब दुकान खुलवाने की नीति के विरोध को अब घर से समर्थन मिला है। बीजेपी के पूर्व विधायक और युवा मोर्चा नेता जीतू जिराती ने पूर्ण शराबबंदी की मांग की है।
मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती ने ट्वीट कर कहा है कि म.प्र. में शराब पूर्णत: प्रतिबंधित होना चाहिए। इसकी बिक्री बहुत ही जरूरी है तो इस पर 75 % अधिक सेस लगना चाहिए। जिराती के ट्विटर पर आए इस बयान को कई लोगों का समर्थन मिल रहा है।
म.प्र. में शराब पूर्णत: प्रतिबंधित होना चाहिए ।
— Jitu Jirati (@jiratijitu) May 6, 2020
और बहुत ही जरूरी है तो इस पर 75 % अधिक सेस लगना चाहिए।
उनसे पहले जीतू जिराती के बाल सखा और उन्हें चुनाव हराने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शराब दुकान खोलने का विरोध किया है। पटवारी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में शराब ठेके खुलने के बाद जो कोरोना के मरीज बढ़ेंगे उसकी जिम्मेदारी क्या राज्य सरकार लेगी या फिर केंद्र सरकार?
#लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में #शराब ठेके खुलने के बाद जो #कोरोना के मरीज बढ़ेंगे उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी केंद्र सरकार लेगी या उसके जिम्मेदार भी…?#शिवराज #नरेंद्रमोदी #liqour #ShivrajSinghChouhan #NarendraModi #lockdown pic.twitter.com/9wcP1UUN4X
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 5, 2020
दिल्ली और आंध्र में लगाया वैट सेस
शराब दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस पर 70 फीसदी वैट बढ़ा दिया। आंध्रप्रदेश सरकार ने भी शराब पर 75 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया है। उधर छत्तीसगढ़ सरकार ने दुकानों पर भीड़ रोकने होम डिलीवरी शुरु कराई है।
[…] यह भी देखें: शिवराज की शराब नीति का घर मे विरोध […]