कसरावद विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री मध्यप्रदेश सचिन यादव निजी कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंचे । जहां उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा ही नही पूरे मध्यप्रदेवश में जिन जिन लोगों के निजी स्वार्थ है। वो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे है। जो चले गए उनके रिक्त पदों को पूर्ण रूप से भरने के लिए हमारे नोजवान साथी तैयार है। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव के छोटे भाई सचिन यादव ने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर कहा कि बड़े बड़े धन्ना सेठों, उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ का कर्ज माफ किया जा सकता है। लेकिन जब किसानों की बात आती है तो वर्तमान सरकार पीछे हट जाती है। इन्ही मुद्दों को लेकर हम लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जायेंगे। खण्डवा संसदीय सीट से अब तक कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नही किये जाने के सवाल पर सचिन यादव ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया होती है। समय आने पर उम्मीदवार घोषित हो जायेंगे।
बाईट – सचिन यादव -कांग्रेस विधायक ।