भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दायित्व संभालने के बाद पहली पुलिस मुख्यालय पहुंचे। ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करें। प्रत्येक तरीके के अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण हो। मध्य प्रदेश को अपराध नियंत्रण में वर्तमान स्तर को दुरुस्त करना है।
ओरछा उज्जैन और अन्य नगरों में धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना है। जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो । पुलिस बैंड से कार्यक्रमों की गरिमा बनती है ,इस नाते इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है।एएसआई से एस आई स्तर के प्रमोशन 15 दिन में होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहे. वे कार्य और दायित्व अच्छे से करते रहें। पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का निराकरण हो। पुलिस थानों की सीमाओं के संबंध में युक्ति उपकरण किया जाए विसंगतिया दूर की जाए।