Saturday, January 25, 2025
HomeBreaking News13 साल के मासूम बालक के साथ हैवानियत, बेल्टों से पीटने का...

13 साल के मासूम बालक के साथ हैवानियत, बेल्टों से पीटने का वीडियो वायरल।

शिवपुरी शहर में 13 साल के बालक की एक युवक ने बेल्ट से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। युवक ने इस वीडियो में केप्शन भी लिखा कि ‘लोग मुझे बिगड़ा नवाब कहते हैं’। वहीं देहात थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गईबालक की मां ने बताया कि शौच के लिए गए बेटे को संजय बाथम पीटते-पीटते घर लाया था। संजय का कहना था कि आशीष उनकी घर की महिलाओं को देखता था। संजय ने धमकी भी दी थी कि जहां शिकायत करना है कर आओ, मेरा कुछ नहीं होने वाला। मां ने बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद वह उसे पढ़ा लिखा रहीं हूं। इसकी शिकायत मैंने देहात थाने में दर्ज कराई थी और उस दिन की घटना के बाद से ही बेटा घर में डरा सहमा रह रहा है। वह घर से निकलने को राजी नहीं हो रहा है।मामले में देहात टीआई जितेंद्र मावई का कहना है कि बालक की मां ने बेटे के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।उस वक्त बच्चे को पीटते के वीडियो के बारे में नहीं बताया गया था और न ही वीडियो की उन्हें जानकारी थी। इसलिए अदम चैक की कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया गया था। पड़ताल में बच्चे को पीटते का वीडियो सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100