Thursday, May 16, 2024
HomeNationCAA will be considered once COVID-19 vaccination starts: Amit Shah - गृहमंत्री...

CAA will be considered once COVID-19 vaccination starts: Amit Shah – गृहमंत्री अमित शाह बोले – कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाते ही CAA पर बढ़ाएंगे कदम

गृहमंत्री अमित शाह बोले - कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाते ही CAA पर बढ़ाएंगे कदम

बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना

खास बातें

  • कोरोना की चेन टूटने के बाद सीएए पर शुरू होगा काम : शाह
  • शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना
  • नाकामी छिपाने के लिए बाहरी का मुद्दा उठा रही ममता सरकार : शाह

बोलपुर, पश्चिम बंगाल:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. इस बीच, COVID वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं.  गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं. सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

बंगाल दौर के दूसरे दिन रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “संशोधित नागरिकता कानून के नियम तैयार किए जाने बाकी हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे.”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने जोर दिया कि नड्डा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार आईपीएस अधिकारियों को समन जारी करके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का केंद्र के पास अधिकार है. उन्होंने कहा कि टीएमसी को केंद्र सरकार पर उंगली उठाने से पहले नियमों को देखना चाहिए. 

शाह के वार पर TMC सांसद का पलटवार, भाषण के 7 हिस्सों को बताया ‘मनगढ़ंत’ और ‘गलत’

शाह ने दावा किया कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए “बाहरी-भीतरी” का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि यदि बंगाल में बीजेपी की सरकार आती है तो राज्य की अगुवाई कोई “धरती पुत्र” करेगा. 

Newsbeep

गृह मंत्रालय की ओर से पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारियों को समन करने के बारे में पूछने पर शाह ने कहा कि केंद्र ने संविधान और कानून के अनुसार राज्य सरकार को पत्र भेजा. यह देश के संघीय ढांचे के अनुरूप है. तृणमूल सरकार को पहले नियम देखने चाहिए और फिर केंद्र और जनता से बात करनी चाहिए. 

वीडियो: ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह, हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे

  


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS