Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking NewsChhattisgarh News In Hindi : Bhupesh Baghel Income Tax Raid | Bhupesh...

Chhattisgarh News In Hindi : Bhupesh Baghel Income Tax Raid | Bhupesh Baghel Cabinet Meeting Canceled Today After Chief Minister Chhattisgarh On Raipur Income Tax Raid | छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक रद्द; कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी, आगे की रणनीति तय करने दिल्ली जाएंगे बघेल

  • मुख्यमंत्री आज दिल्ली जाएंगे, मिलने का समय लिया गया, वरिष्ठ वकील और पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे
  • कांग्रेस ने कहा- शेरों के जंगल में तोते नहीं छोड़े जाते, सीएम बोले- ये कैंचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी

Feb 29, 2020, 11:14 AM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की कार्रवाई के बीच सियासत गरमा गई है। शुक्रवार देर शाम राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब शनिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना होंगे और वहां इनकम टैक्स के छापों को लेकर विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। इसके लिए समय ले लिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेशभर में छापों के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

आयकर रेड का इनलीगल घोषित करने की तैयारी
दरअसल, कांग्रेस आयकर विभाग की पूरी कार्रवाई को इनलीगल घोषित करने की तैयारी में है, इसको लेकर शुक्रवार देर शाम ही मुख्यमंत्री बघेल ने स्पष्ट कर दिया था। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए राज्य शासन के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताया था। कहा था- इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

फड़फड़ाते हुए अपने “तोते” को छत्तीसगढ़ भेज दिया
मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस ने छापों के विरोध में एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है-

कांग्रेस ने ट्वीट किया- 

48 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है “करीबियों’ पर कार्रवाई
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री के करीबी, आईएएस अधिकारियों और कारोबारियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पिछले 48 घंटों से जारी है। आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों पर दबिश दी है, उनमें रायपुर मेयर एजाज ढेबर, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा सहित कई कारोबारियों का नाम शामिल हैं। ये सभी नाम ऐसे हैं, जो कि मुख्यमंत्री के करीबी हैं या फिर सरकार में ऊंचा दखल रखने वाले रसूखदार हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS