सावधान रहें: जमीन नहीं नापी तो खुद नप जाएंगे पटवारी

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कलेक्टर इन दिनों काफी सख्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। वे पटवारियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि अगर पटवारियों ने जमीन के सीमांकन के मामले में लापरवाही की तो उन्हें सीधे ‘नाप’ दिया जाएगा। यानी कि उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों को मुख्यमंत्री जनसेवा_अभियान के दूसरे चरण में ही निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही तहसीलदारों पर लंबित सीमांकन प्रकरण समय सीमा में नहीं निपटाने पर जुर्माना लगाने के लिए निर्देशित किया गया।