दक्षिण भारत में लाल चंदन की तस्करी पर बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की तर्ज पर वन विभाग अब इंदौर में लाल चंदन लगाएगा । जिसको लेकर लाल चंदन के बीज बड़ी संख्या में रोपे गए है। इंदौर डीएफओ की माने तो खंडवा में एक किसान पहले से लाल चंदन लगा रहा है। इंदौर वन विभाग के DFO महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की लाल चंदन के पौधे लगाने को लेकर वन विभाग तैयारियों में जुटा है। हालाकि लाल चंदन के बीज नागपुर से 1 किलो मंगवाए गए है, जिन्हें लगाया गया है। वही अच्छे परिणाम आने के बाद इसे बढ़ाया जाएगा, उन्होंने बताया की लाल चंदन के साथ ही अन्य तरह के औषधि पौधे भी वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे है।और यह कारगर हो गए तो निश्चित तौर पर लाला चंदन की बड़ी मात्रा पौधे इंदौर में लगाए जाएगा।
बाइट : महेंद्र सिंह सोलंकी, डीएफओ