Thursday, May 16, 2024
HomeBreaking Newsशिवराज का एडिटेड वीडियो वायरल कर फंसे दिग्विजय; बीजेपी ने की शिकायत,...

शिवराज का एडिटेड वीडियो वायरल कर फंसे दिग्विजय; बीजेपी ने की शिकायत, एक्टिव हुई पुलिस

सायबर एक्ट में पुलिस ने दर्ज किया मामला

भोपाल। राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक पुराना वीडियो काट-छांट के साथ नए रुप में वायरल हुआ है। इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्विटर पर अपलोड किया। जिसे लेकर भाजपा नेता सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही भोपाल पुलिस ने सायबर एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली।

भोपाल के भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रात आठ बजे हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। उससे आधे घंटे पहले ही भोपाल डीआईजी इरशाद वली का बयान आ गया कि मुख्यमंत्री के पुराने वीडियो को एडिट कर छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है और इस मामले में सायबर एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

क्या है वायरल वीडियो में

इस वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान आबकारी अमले पर भड़कने दिखाई दे रहे हैं। दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट किए गए 9 सेंकंड के वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते सुनाई दे रहे हैं कि क्या कर रहा है आबकारी अमला काहे के लिए बैठा है यह। दारु इतनी फैला दो प्रदेश में कि पीयें और पड़े रहें। दिग्विजय ने इस वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा है कि मदिरालय खोल दिए पर मंदिरों और पूजा स्थलों में लॉकडाउन है। वाह रे मामा इतना पिलाओ के पड़े रहें। क्या कहने।

दिग्विजय सिंह का ट्वीट

असली वीडियो में कुछ और कह रहे शिवराज

एडिटेड वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान का ओरिजनल वीडियो भी सामने आ गया। करीब ढाई मिनट का यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और शिवराज सिंह चौहान विपक्ष में थे। वे किसान और आम आदमी के परेशान होने का हवाला देते हुए कमलनाथ सरकार की शराब दुकान खाेलने की नीति का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। वे कहते सुनाई देते हैं कि सरकार माफिया चला रहा हैं और शराब माफिया नीति बना रहे हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दारु पिलाने वाली…. लाइनें कहीं थीं। तत्कालीन राज्य सरकार की शराब की उपदुकान खोलने की नीति के खिलाफ जंग लड़ने की बात भी उन्होंने कही थी। लेकिन एडिटेड वीडियो में सिर्फ 9 सेकंड का वह हिस्सा चलाया गया जिसमें वे लोगों को दारु पिला कर पड़े रहने देने की बात कर रहे थे।

शिवराज का असली वीडियो
डीआईजी भोपाल का बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS