Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking Newsधोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को इंदौर पुलिस ने ड्रोन की...

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को इंदौर पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया गिरफ्तार।

इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे हैं एक आरोपी को ड्रोन के माध्यम से गिरफ्तार किया है वहीं आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके चलते पुलिस ने इस तरह से ड्रोन के माध्यम से उसकी निगरानी की और उसे गिरफ्तार किया पूरे मामले में अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है रावजी बाजार पुलिस ने एक आरोपी मिश्रीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 2021 में एक स्टांप खरीदा और उसे 2020 का बताते हुए फर्जी लिखा पड़ी की थी इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए 2023 में मिश्रीलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था वही पुलिस ने इस पूरे मामले में पूर्व में राजेश और अरविंद नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मिश्रीलाल फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹2000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था वहीं रावजी बाजार पुलिस जब भी आरोपी को पकड़ने के लिए उसके गांव शिप्रा जाती तो वह मकान के अन्य रास्तों से होकर वहां से निकल जाता था जिसके चलते पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से उसके मकान की निगरानी की और जैसे ही पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मकान में गई तो दूसरी टीम ड्रोन के माध्यम से मकान पर निगाह रखे हुए थे और जैसे ही आरोपी मकान के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा तो उसके माध्यम से पुलिस की दूसरी टीम ने उसे मकान के दूसरे रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया वहीं अब पकड़े गए आरोपों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बाइट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल डीसीपी , इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS