Saturday, April 20, 2024
HomeNationJaipur-Hyderabad AirAsia Flight With 70 On Board Lands With Engine Shut -...

Jaipur-Hyderabad AirAsia Flight With 70 On Board Lands With Engine Shut – जयपुर से हैदराबाद जा रही AirAsia फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 70 यात्री थे सवार

जयपुर से हैदराबाद जा रही AirAsia फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 70 यात्री थे सवार

हैदराबाद:

जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयरएशिया (AirAsia) के विमान में मंगलवार को अचानक खराबी आने के इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस विमान में 70 यात्री सवार थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान लैंडिंग की तैयारी में था और तकनीकी खराबी के चलते उसके एक इंजन को बंद करना पड़ा. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए एक इंजन के साथ ही विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. 

यह भी पढ़ें

एयर एशिया ने अपने बयान में कहा, एक विस्तृत निरीक्षण करने से पता चल रहा है कि क्या गलत हुआ.

“26 मई 2020 को जयपुर से हैदराबाद के लिए के परिचालन कर रहा विमान वीटी- IXC i51543 को एक तकनीकी

समस्या का सामना करना पड़ा और एक एहतियाती इंजन को बंद कर दिया. स्थिति को पेशेवर तरीके से संभालते हुए, चालक

दल शमशाबाद में उतर गया, जैसा कि निर्धारित था,

बयान में आगे कहा गया है, “हम विमान का विस्तृत निरीक्षण कर रहे हैं. डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को सूचित किया है कि हम जांच में मदद कर रहे हैं.’

एयर एशिया ने अपने बयान में कहा”हमारे पायलट और चालक दल इन स्थितियों का प्रबंधन करने के लिए अनुभवी और प्रशिक्षित हैं,” 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार उतरी और बेंगलुरु की आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बिठाया गया.’

बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दो महीने बाद घरेलू उड़ान संचालन की बहाली के दूसरे दिन यह घटना हुई.

(इनपुट एजेंसी पीटीआई से भी)

यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए एयर इंडिया की तरफ से उठाए गए कई कदम


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS