Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking Newsकलेजा चीर देने वाली पुकार, शहीद कैप्टन की मां पुकार, ₹50 लाख...

कलेजा चीर देने वाली पुकार, शहीद कैप्टन की मां पुकार, ₹50 लाख का चेक मत दो, मेरे बेटू शुभम को बुला दो…’

आगरा। आगरा के कैप्टन शुभम जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। उनकी मां का रो—रोकर बुरा हाल है। उनकी कलेजा चीर देने वाली आवाज ​सुनाई दी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे। मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपए का चेक दिया। इसके बाद शुभम की मां बोली कि मेरे प्यारे बेटे को बुला दो, मेरे दुनिया खत्म हो गई, मेरा सबकुछ खत्म हो गया, मेरे बेटू शुभम आ जा। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने दहाड़े मार-मारकर रोती मां को देख हर कोई ठहर-सा गया। गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया। इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं। कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ। यह सुनकर सब के सब निशब्द थे। आपको बता दें कि आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में हैं। बता दें कि आगरा के लाल शुभम गुप्ता राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए। परिजन इस वर्ष शुभम की शादी की तैयारियों में लगे थे, इसी बीच कैप्टन बेटे के शहीद होने की खबर आ गई। राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS