Friday, May 17, 2024
HomeBreaking Newsराज्य मंत्री गौतम टेटवाल बोले संविधान आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया...

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल बोले संविधान आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया उसके हाथ जला देंगे।

राजगढ़ – यह वायरल वीडियो बीती रात राजगढ़ जिले के मंडावर गांव का हे जहा जांगड़ा मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन था जिसमे प्रदेश के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल कह रहे है कि संविधान आरक्षण को किसी ने हाथ भी लगाया तो उसके हाथ जला देगे,,,, मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम अच्छा खासा चल रहा था लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर कहा सुनी से पूरा कार्यक्रम भंग हो गया, आपको बता दें कि नरसिंहगढ़ क्षेत्र स्थित मंडावर में जांगड़ा/ मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें कई अधिकारी, सहित बड़े नेता पंहुचे, वहीं दूसरी और भाजपा के राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए, एवं कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे, कुछ देर तक मंच पर खूब भाषण चलते रहे, लेकिन इसी समाजिक कार्यक्रम में अजाक्स के पदाधिकारी ने भाषण में कहा गया है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने आरक्षण दिया,जिसको दबाया जा रहा है, एक लाख चालीस हजार पद आज भी खाली है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था एक लाख पदोन्नति की पूर्ति कर देंगे, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ, क्या सब सौ रहे हैं, इतने में ही राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भड़क गए और बोले में यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, समाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने आया हूं, अगर आरक्षण को किसीने हाथ भी लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे, इतने में ही पास में बेठे कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल ने कहा मंत्री जी आपकी सरकार के चार सांसद बोल रहे हैं, 400 सीट चाहिए 400 पार करना है क्यूकि, भारतीय संविधान और आरक्षण को खत्म करना हैं, इधर आप भाषण दे रहे हैं की संविधान और आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे, जब आपकी पार्टी के सांसद ऐसा बोल रहे थे जब आपने स्टेटमेंट देकर क्यों विरोध नहीं किया, इतने में ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल और राज्यमंत्री के बीच जमकर कहा सूनी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS