Wednesday, May 15, 2024
HomeNationpm narendra modi emphasizes on use of face masks in public places...

pm narendra modi emphasizes on use of face masks in public places says nobody above rules – फेस मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है: पीएम मोदी

फेस मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है: पीएम मोदी

पीएम ने अनलॉक 2.0 के मौके पर देश को संबोधित किया.

खास बातें

  • पीएम ने दिया देश के नाम संबोधन
  • कहा- अनलॉक 2.0 में हो रही है लापरवाही
  • ‘सबको करना है नियमों का पालन, कोई इनसे ऊपर नहीं’

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में Unlock 2.0 को लेकर अपनी बातें देश के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से देखा जा रहा है कि लोगों में लापरवाही बढ़ गई है, जबकि यही सख्ती करने का वक्त है. उन्होंने फेस मास्क से जुड़े नियमों पर खासा जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. पीएम ने कहा, ‘अनलॉक के बाद से कोरोनावायरस महामारी के दौरान लागू किए गए दिशा-निर्देशों का लोग उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना भी शामिल है. ऐसे लोगों को रोकना, टोकना और समझाना बहुत जरूरी है.’

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नियमों से कोई भी ऊपर नहीं है, चाहे वो देश का नेता ही क्यों न हो. सबको इनका पालन करना है. उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि लोगों के सार्वजनिक और निजी व्यवहार में लापरवाही आ गई है. पहले हम लगातार हाथ धुलते थे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते थे, मास्क पहनते थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते थे, हाथ भी नहीं मिलाते थे. लेकिन अब इतनी सख्ती से इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. यह एक गंभीर समस्या है और हमें यह तय करना होगा कि अनुशासन को बनाए रखें.’

पीएम ने कहा, ‘मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं, आपके लिए भी प्रार्थना करता हूं, आपसे आग्रह भी करता हूं, आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क ये हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए,’ इसके अलावा पीएम ने बारिश के मौसम के आ जाने का हवाला देते हुए यह भी कहा कि इस मौसम में लोगों को अपना खास ख्याल रखना होगा क्योंकि इसमें खांसी-बुखार जैसी चीजें हो जाती हैं और यह कोरोना का लक्षण भी है.

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में भारत में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. 30 जून तक देश में संक्रमण के कुल 5.66 लाख केस हो चुके हैं. वहीं इससे देश में 17,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Video: गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक लागू रहेगी : राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS