Friday, May 17, 2024
HomeBreaking News319 नक्सल बूथ और मार्ग मे पुलिस कर रही सर्चिंग और एरिया...

319 नक्सल बूथ और मार्ग मे पुलिस कर रही सर्चिंग और एरिया डामिनेशन बीडीएस टीम भी लगी जांच में

बालाघाट में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है । नक्सल प्रभावित जिला होने से यहां का मतदान व चुनाव करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही गंभीर विषय है। इसी के दृष्टिगत रखते हुए बालाघाट की पुलिस गंभीरता के साथ सघन सर्चिंग अभियान व एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रही है ।वॉइस ओवर बालाघाट में 319 मतदान केदो को नक्सल प्रभावित व अति संवेदनशील बूth में शामिल किया गया है। इन बूथ केदो की ओर जाने वाले मार्ग और पुल पुलियों सहित जंगल क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च, सर्चिंग ऑपरेशन व बीडीएस टीम के माध्यम से लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र होने से सबकी निगाहें यहां पर है जिसके मध्य नजर विगत 15 से 20 दिनों से जंगल में हम चिन्हित उन गांव के 319 मतदान केदो में संघन सर्चिंग अभियान एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रहे हैं। बीडीएस की टीम पुल पुलिया में जांच की कार्रवाई कर रही है। इस अभियान का आशय स्पष्ट है कि हम लोगों को सुरक्षा के साथ निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दे रहे हैं । साथ ही उन अवांछित लोगों को संदेश है कि पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से हर स्तर पर मुस्तैद है।

बाइट समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS