Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking Newsरीवा की बेटी अंशिका ने रीवा का नाम किया रोशन बारहवीं में...

रीवा की बेटी अंशिका ने रीवा का नाम किया रोशन बारहवीं में प्रदेश में किया प्रथम स्थान अर्जित

रीवा के मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी अंशिका मिश्रा ने बारहवीं में 98.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है और रीवा का नाम रोशन किया। मिडिल क्लास परिवार में रहकर बिना कोचिंग लिए हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार के साथ ही रीवा का नाम भी रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि के बाद परिवार के साथ ही स्कूल के लोगों में खुशी का उत्साह है और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है अंशिका का सपना आईएस बनने का है और वो अब इसके लिए तैयारी करेंगी।

अंशिका मिश्रा रीवा के बोदाबाग के रविदास नगर में किराए के मकान में रहती है वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है और उनके पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा किसान है और उनकी मां प्रभा मिश्रा ग्रहणी है। अंशिका बोदाबाग में संचालित शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और वो तीसरी कक्षा से ही इस स्कूल में पढ़ाई कर रही है। अंशिका मैथ विषय से पढ़ाई कर रही थी उन्होंने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है उनके कमेस्ट्री में 100 में 100 अंक आए है फिजिक्स में 100 में 98 गणित में 100 में से 99 हिंदी में 100 में 97 और अंग्रेजी में 100 में 99 अंक आए है। अंशिका अपने माता-पिता के साथ रहकर बिना कोचिंग लिए हुए पढ़ाई की है 24 घंटे में लगभग 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करके अंशिका ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आगे चलकर अंशिका आई एएस की बनना चाहती है।

बाइट: अंशिका मिश्रा, छात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS