Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking Newsश्री रामजानकी मंदिर विवाद और हंगामा : राजस्व अधिकारी ने दिया महिला...

श्री रामजानकी मंदिर विवाद और हंगामा : राजस्व अधिकारी ने दिया महिला पर मशीन चढ़ाने का आदेश

दतिया जिला के उनाव कस्बे के अंतर्गत आने वाले ग्राम तरगुवा में एक मंदिर विवाद गहरा हुआ है। जिसके चलते राजस्व टीम ने मंदिर विवाद एवं उक्त मंदिर से लगी जमीन पर फसल कटाई को लेकर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष को फसल की ट्रेकिंग कर कर सौंप दी। जब राजस्व टीम द्वारा मौके पर पुलिस के साथ मंदिर की विवादित जमीन पर फसल कटाई करवाई जा रही थी, उसी समय मंदिर के पुजारी एवं उनकी पत्नी एवं भाजपा नेत्री अंजना शर्मा के द्वारा इस कार्रवाई का विरोध किया गया। किंतु मौके पर मौजूद राजस्व टीम की महिला अधिकारी नायब तहसीलदार द्वारा पीड़ित महिला के ऊपर से मशीन चलाने का आदेश दिया गया जो कहीं ना कहीं आप विवाद का रूप लेता जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जो कहीं भी किसी भी रूप से सही नहीं कहा जा सकता। कार्रवाई अपनी जगह है लेकिन महिला के ऊपर मशीन चढ़ाने का आदेश देना यह विवाद से लबरेज हो सकता है। वही मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी अंजना शर्मा द्वारा राजस्व टीम की महिला अधिकारी नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह पर आरोप लगाया गया है कि महिला अधिकारी नायाब तहसीलदार शिल्पा सिंह एवं हल्का पटवारी ने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद तथाकथित फर्जी पुजारी को मंदिर की जमीन की भूमि पर खड़ी फसल को हार्वेस्टर से थ्रेसिंग कराकर सोप दी गई है। और इसका किसी प्रकार का आदेश भी उन्होंने हमें नहीं दिया और बिना आदेश की एक पक्षीय कार्यवाही कर हमें दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया। बताते चले कि दतिया मुख्यालय के उनाव कस्बे के अंतर्गत आने वाले ग्राम तरगुंवा में श्री राम जानकी मंदिर है और इस मंदिर पर पुजारी पद को लेकर विवाद गहराया हुआ है। इस मंदिर पर कहीं ओमप्रकाश शर्मा अपने पुजारी होने का दावा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर दूसरा पक्ष केदारनाथ शर्मा मंदिर पर पुजारी होने का दावा करता है। वहीं इसी मंदिर में करीब 16 बीघा भूमि भी लगी हुई है जिस पर वर्तमान में गेहूं की फसल खड़ी हुई है और इसकी फसल काटने एवं पुजारी पद को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। मंदिर की फसल काटने को लेकर पुजारी ओमप्रकाश शर्मा एव उनकी पत्नि अर्चना शर्मा द्वारा दतिया एसडीएम एवं अपर कलेक्टर को आवदेन के माध्यम से पुर्वानुमान के झगड़े एवं फसल काटने की कोशिश की शिकायत पहले ही गई थी, किंतु उक्त शिकायत आवेदनो पर ध्यान न देकर नायब तहसीलदार एवं हल्का पटवारी द्वारा हाई कोर्ट ग्वालियर में मंदिर का प्रकरण विचाराधीन होने के बाबजूद एक तरफा कार्यवाही कर पीड़ित महिला एव पुजारी को आर्थिक संकट में डाल दिया है। बता दे पीड़ित पुजारी ओमप्रकाश शर्मा एव उनकी पत्नि अंजना शर्मा को तत्कालीन कलेक्टर संजय कुमार ने मंदिर का रखरखाव, पूजा अर्चना, मंदिर की भूमि पर फसल कर गुजर बसर करने का आदेश दिया था, तब से वह मंदिर के पुजारी है एव जमीन पर फसल कर अपना घर चलाते आ रहे है। मंदिर से सबन्धित हर कार्यक्रम मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किये जाते रहे है। अगले वर्ष भी जल विहार एवं जल विहार महोत्सव आयोजित कराया गया था। वही ग्राम के ग्रामीणों ने पंचनामा भरकर उक्त मंदिर एवं भूमि पर पुजारी होने का अधिपत्य प्रामाणित किया था। इसके बाद भी यह कार्यवाही होना पीड़ित पक्ष के साथ न्यायसंगत नही है।

वाइट, अंजना शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS